हिमाचल न्यूज, मंडी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक के माध्यम से जानकारी दी है की NH-70 का पुनर्निर्माण MORTH(Ministry of Road Transport and Highways) द्वारा करवाया जा रहा है, जो कि मंडी से कोटली , धर्मपुर होते हुए हमीरपुर में मिलता है। मंडी में NH-70 मंडी शहर के बाहर पुलघराट के पास NH-21 (now NH-154) से जोड़ा जाएगा। इस प्रस्तावित जंक्शन पर खड़ी ऊंची पहाड़ी है जिसे काटकर यह स्थान दो राष्ट्रीय राजमार्गों का जंक्शन बनेगा। कंस्ट्रक्शन कंपनी GAWAR द्वारा MODRTH के माध्यम से इस जगह पर काम करने हेतु काफी समय से ट्रैफिक ब्लॉकेज मांगा जा रहा धा। अत: जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आज से प्रतिदिन मध्य रात्रि से सुबह 5:00 बजे तक 5 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉकेज NH- 21 पर दिया जाएगा जो कि 5 दिनों तक दिया जाएगा, लेकिन ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्ग से निकल जाएगा। उसके बाद अगले 5-6 दिनों तक NH 21 पर वन वे ट्रैफिक चलाया जाएगा। 10/11 दिनों के बाद जब NH-70 की कटिंग आगे बढ़ जाएगी तो NH-21 पर ब्लॉकेज या वन वे ट्रैफिक की आवश्यकता नहीं रहेगी । इस ट्रैफिक ब्लॉकेज के शुरू के 5 दिनों में ट्रैफिक को मंडी से सब्जी मंडी मलोरी, बहना, नागचला की तरफ से चलाया जाएगा। चूंकि इस सड़क से मल्टी-एक्सल भारी वाहन नहीं गुजार सकते अतः मल्टी-एक्सल वोल्वो बसों या ट्रंकों को 23.4.2024 से 27.4.2024 तक मंडी शहर से रात्रि 12:00 बजे से पहले या प्रातः5:00 बजे के बाद निकलने का परामर्श दिया जाता है। छठे दिन से NH-21 पर एकतरफा ट्रैफिक चल पड़ेगा, अतः मल्टी एक्सल भारी वाहनों के लिए भी कोई रुकावट नहीं रहेगी।