कुल्लू अपडेट ,विकास खंड नग्गर की चार ग्राम पंचायतों में भालू का आतंक है। ग्राम पंचायत अरछंडी के पातका बटेहड़ के जंगल में सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे एक युवक पर भालू ने हमला किया है। युवक को उपचार के लिए ग्रामीणों ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने युवक को घर भेज दिया है। युवक राजू निवासी नेपाल को बाएं हाथ में घाव हुए हैं और 15 टांके लगे हैं। घायल युवक राजू ने कहा कि वह सुबह जंगल में गुच्छी की तलाश में निकला था, लेकिन पातका बटेहड़ जंगल में दो भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। ग्रामीण राजेश, शंकर, आकाश, अलोक ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से ग्राम पंचायत अरछंडी के साथ ग्राम पंचायत जाणा, लरांकेलो और नथान में भालू देखने को मिल रहे हैं।
इससे ग्रामीणों में खौफ है। उन्होंने वन विभाग से भालुओं को पकड़ने की अपील की है। इस संबंध में वन विभाग के परिक्षेत्राधिकारी नग्गर टेक सिंह ने कहा कि जंगल में भालू होने की शिकायत नहीं मिली है। अगर जंगल में भालू हैं तो वन्य प्राणी विभाग के साथ मिलकर पकड़ने के प्रयास किए जाएंगे। उधर, लाहौल के जसरथ गांव में भालू ने गोशाला में घुसकर एक बछड़े को अपना शिकार बनाया है। यहां भी लोगों में डर का माहौल है।