Search
Close this search box.

रघुपुर घाटी के आराध्य देवता सत्य नारायण करीब चार साल बाद जाएंगे लामासर

कुल्लू अपडेट ,रघुपुरघाटी के देवता सत्य नारायण करीब चार साल बाद धार्मिक स्थल लामासर जाएंगे। देवता 29 अप्रैल को अपने मंदिर फनौटी से पूरे लाव लश्कर के साथ रवाना होंगे।

देवता के दौरे को लेकर बीते रविवार को देवता के हरियान क्षेत्र के सभी गांवों के लोगों की एक बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि तीन-चार साल के बाद देवता सत्य नारायण परंपरा को निभाने के लिए रघुपुरगढ़ के साथ करीब 10,500 फीट की ऊंचाई पर जाएंगे। इसके लिए सभी गांवों के कारकूनों और देवलुओं की राय लेकर 29 अप्रैल की तिथि तय की है। दोपहर बाद देवता ढोल नगाड़ों की थाप पर लामासर के लिए रवाना होंगे।

शाम को देवता का ठहराव लामासर में होगा और अगले दिन 30 अप्रैल को यहां विशेष पूजा होगी। यहां पर सभी देवलुओं को धाम भी परोसी जाएगी। कारकून होशियार सिंह, कुमार सिंह, रणजीत सिंह, केसर सिंह, बीर सिंह तथा धर्म सिंह ने कहा कि देवता के लामासर दौरे में बनाला, दपांदा, जुहड़, झाकडूपानी, दारणधार, धार और फनौटी गांवों के लोग बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे।

केसर सिंह और टिकम राम ने कहा कि लामासर एक धार्मिक स्थल है। देवता के कारकूनों ने सभी हारियान क्षेत्र के लोगों से इस दौरे में भाग लेने की अपील की है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज