Search
Close this search box.

पीज साइट पर तेज हवा के चलते पेड़ में लटका पैराग्लाइडर, पायलट और पर्यटक सुरक्षित

कुल्लू अपडेट ,जिले में मौसम का बिगड़ा मिजाज साहसिक गतिविधियों पर भारी पड़ रहा है। मंगलवार को अंधड़ के चलते एक पैराग्लाइडर पीज साइट से भटक गया। पैराग्लाइडर एक जापानी फल के पेड़ में लटक गया। पायलट और अन्य पर्यटक सुरक्षित बताए जा रहे हैं। दोपहर बाद पैराग्लाइडर पायलट ने पीज साइट से उड़ान भरी थी लेकिन तेज हवा के चलते पैराग्लाइडर अपना रास्ता भटक गया। पैराग्लाइडर ने जिला मुख्यालय स्थित ढालपुर मैदान में लेंडिंग करनी थी, लेकिन पैराग्लाइडर हवा के झोंके के साथ ब्यास के उस पार बागवानी अनुसंधान केंद्र के साथ लगते बगीचे में जापानी फल के पेड़ से लटक गया।
गनीमत रही कि दोनों की जान बच गई। सुबह धूप खिली थी, जिसके चलते पीज साइट से पैराग्लाइडिंग शुरू की गई थी। मार्च में भी तेज हवा के चलते दो पैराग्लाइडरों की आपात लेंडिंग हुई थी। एक पैराग्लाइडर ने कलाकेंद्र के पास जबकि दूसरा पेड़ में जाकर फंस गया था। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनयना शर्मा ने कहा कि ऑपरेटरों को नियमों के तहत पैराग्लाइडिंग करवाने को कहा गया है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज