हिमाचल न्यूज लोकसभा चुनावों में पहली बार चुनाव संबंधी हर गतिविधि पर ‘पोल डे मॉनिटरिंग एप’ से नजर रखी जाएगी। मतदान केंद्रों की हर हलचल की जानकारी पाने के लिए निर्वाचन आयोग ने इस बार ‘पोल डे मॉनिटरिंग एप’ का प्रयोग करेगा। इसके तहत सभी पीठासीन अधिकारी और रिटर्निंग अफसरों के मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किए जाएंगे। यह अधिकारी एप के माध्यम से आयोग को पल-पल की सूचना के साथ मतदान के प्रतिशत आदि की जानकारी देंगे।निर्वाचन आयोग की ओर से लागू किया गया ‘पोल डे मॉनिटरिंग एप’ मतदान वाले दिन सक्रिय रहेगा। सभी पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारी निर्वाचन आयोग को एप के माध्यम से सूचनाएं भेजेंगे। इसके लिए निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड किए जाएंगे। एप पर मिलने वाली सूचनाओं के आधार पर मॉनिटरिंग की जाएगी।मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टी पहुंचने, मॉक पोल, मतदान शुरू होने की सूचना, प्रत्येक दो घंटे के अंतराल पर मतदान, मतदान समाप्ति, यदि निर्धारित समय के बाद मतदान समाप्त हो तो उसकी जानकारी, पोलिंग पार्टी की वापसी, ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करने की जानकारी भी एप के जरिए आयोग को दी जाएगी। मतदान के दौरान यदि कोई गड़बड़ी होती है तो भी निर्वाचन आयोग को एप पर तुरंत सूचना भेजी जाएगी।राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि मतदान के दिन चुनाव प्रक्रिया पर पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम से नजर रखी जाएगी। इन चुनावों में पहली बार इसके लिए मोबाइल एप का इस्तेमाल किया जाएगा ।