Search
Close this search box.

हिमाचल के रजत कुमार ने सीडीएस परीक्षा में देश में किया टॉप परिजनों में ख़ुशी की लहर

हिमाचल न्यूज संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीडीएस-2 अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के शाहपुर गोरडा निवासी रजत कुमार ने सीडीएस परीक्षा में पूरे भारत में पहला स्थान पाकर प्रदेश व क्षेत्र का नाम चमकाया है। रजत की इस उपलब्धि से परिजनों में खुशी की लहर है।
एक साल में बिना कोचिंग शाहपुर के रजत ने पास की सीडीएस की परीक्षा
रजत कुमार ने सीडीएस परीक्षा में पूरे भारत में पहला स्थान पाकर शाहपुर का नाम चमकाया है। इस परीक्षा का परिणाम 21अप्रैल को घोषित हुआ है। खास बात यह है कि रजत ने बिना किसी कोचिंग के न केवल यह परीक्षा पास की, बल्कि देश में टॉप भी किया।
पिछले साल ही रजत ने राजकीय महाविद्यालय शाहपुर से 82 फीसदी अंकों के साथ बीए की परीक्षा पासकर कॉलेज में टॉप किया था। इसके लिए रजत को छात्रवृत्ति भी मिली थी। साधारण परिवार से संबंध रखने वाले रजत के पिता प्रदीप कुमार भारतीय डाक सेवा की शाखा भानाला में कार्यरत हैं। माता बेबी बेटे की सफलता से गदगद हैं।बता दें, सीडीएस के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची उन 197 (143+39+15) उम्मीदवारों की योग्यता के क्रम में तैयार की गई है, जिन्होंने यूपीएससी सीडीएस-2 परिणाम 2023 के आधार पर अर्हता प्राप्त की है।
इसके लिए आयोग की ओर से सितंबर 2023 में परीक्षा आयोजित की गई थी। आयोग ने भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा में क्रमशः 2675, 0970 और 0622 को सफल उम्मीदवारों के रूप में प्रस्तावित किया।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज