हिमाचल न्यूज ,हिमाचल प्रदेश पुलिस बल नशा माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए कड़ी कार्यवाही कर रही है। पुलिस द्वारा जगह जगह नाकाबंदी करके और गश्त करके नशा तस्करों पर नकेल कस रही है। इसी के चलते जिला ऊना पुलिस की थाना मैहतपुर की टीम मैहतपुर इलाके में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों के कब्जे से 12.13 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद किया गया | पुलिस द्वारा आरोपी व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस थाना मैहतपुर में ND&PS ACT की धारा 21,29-61-85 के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है।

Author: Kullu Update
Post Views: 138



