हिमाचल न्यूज हिमाचल प्रदेश पुलिस बल नशा माफियाओं खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी के चलते जिले के उपमंडल पांवटा साहिब के देवीनगर में एएचटीयू की टीम ने एक घर में छापेमारी कर एक व्यक्ति को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब के वार्ड नंबर-10 देवीनगर में एक व्यक्ति काफी समय से नशा बेचने का धंधा करता है। सूचना के आधार पर पुलिस की एएचटीयू की टीम ने चमन लाल निवासी देवीनगर के घर में छापेमारी कर 20.2 ग्राम चिट्टा बरामद किया। बताया जा रहा है कि आरोपी दूसरे राज्यों से चिट्टा सस्ते दामों में खरीद कर पांवटा साहिब में युवाओं को महंगे दामों पर बेचने का काम करता है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है और पता लगाया जा रहा है कि आखिर चिट्टे की तस्करी कहां से की जाती है और इस धंधे में कौन-कौन शामिल हैं। डीएसपी अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है।