हिमाचल न्यूज , लोकसभा चुनावों में कुछ ही समय शेष बचा है ऐसे में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के बीच सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के नाड्डी में पुलिस टीम ने एक गाड़ी से शराब की 56 पेटियां बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब की तरफ से सतौन की तरफ एक गाड़ी में अवैध रूप से शराब की खेप ले जाई जा रही है। सूचना मिलने के बाद राजबन पुलिस ने सतौन के नजदीक गिरी पुल के पास नाका लगाया। नाके के दौरान पांवटा साहिब की तरफ से आ रही गाड़ी का चालक पुलिस टीम को देखकर नाड्डी तरफ गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस टीम ने गाड़ी का पीछा करते हुए कुछ दूरी पर पकड़ लिया। गाड़ी में कुनाल निवासी कोलर सवार था। तलाशी के दौरान गाड़ी से शराब की 56 पेटियां बरामद हुईं। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने एक गाड़ी से अवैध शराब बरामद कर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है