कुल्लू अपडेट ,जिला कुल्लू पुलिस नशा माफियाओं और नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर रही है। पुलिस द्वारा नाकाबंदी करके और गश्त करके नशा तस्करों पर नकेल कसी जा रही है।इसी के चलते पुलिस थाना गुप्त सुचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए ब्रौ की टीम ने शीलावाटी में एक व्यक्ति के खेत से 60,590 अफ़ीम के अवैध पौधों को बरामद करके नष्ट किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना ब्रौ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी की शीलावाटी में खेतों में अफीम के पौधे उगाये है। पुलिस की टीम कार्यवाही करते हुए सुभाष चन्द व दोरजे छेरिग निवासी धमोटा (शिलावाटी) के खेतों से 60,590 अफ़ीम के अवैध पौधों को बरामद करके नष्ट किया। इस सन्दर्भ में थाना ब्रौ में धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया हैं । आगे की कार्यवाही जारी है।
Author: Kullu Update
Post Views: 103