कुल्लू अपडेट, पतलीकूहल के समीप रायसन में एक मिस्त्री की छत से गिरकर मौत हो गई है। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया था जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार केहर सिंह (57) पुत्र शोभा राम, गांव मालीपत्थर, डाकघर रायसन, जिला कुल्लू एक ठेकेदार के पास काम करता था। 23 अप्रैल को शाम करीब सवा छह बजे वह रायसन में छत का काम कर रहा था कि इस दौरान छत से नीचे गिर गया और उन्हें हाथ, पांव और शरीर के अन्य भागों में चोटें आई हैं। घायल को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने बयान दर्ज करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस संबंध में एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि मामले में 174 सीआरपीसी के तहत प्रक्रिया अमल में लाई गई है।