Search
Close this search box.

Android 15 रिलीज करने वाला है नया अपडेट , स्क्रीन शेयरिंग के दौरान शेयर नहीं कर पाएंगे निजी जानकारी

टेक अपडेट ,गूगल अगले महीने Android 15 रिलीज करने वाला है। उससे पहले पिक्सल जैसे फोन के लिए Android 15 का पब्लिक बीटा वर्जन रिलीज किया गया है। धीरे-धीरे एंड्रॉयड 15 के फीचर्स सामने आ रहे हैं। अभी तक सामने आई रिपोर्ट्स से ऐसा लग रहा है कि गूगल ने प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर Android 15 पर काफी काम किया है। नई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि Android 15 में एक बड़ा प्राइवेसी फीचर आ रहा है जिसके आने के बाद आप वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन तो शेयर कर पाएंगे लेकिन निजी जानकारी शेयर नहीं कर पाएंगे। उदाहरण के तौर पर देखें तो आप वीडियो कॉल पर बैंकिंग एप की स्क्रीन शेयर नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा यदि आप वीडियो कॉल पर हैं तो आप किसी के साथ स्क्रीन शेयर पर पासवर्ड मैनेजर, बैंकिंग नोटिफिकेशन आदि को शेयर नहीं कर पाएंगे. गूगल ने अपने आप इसे डिसेबल कर देगा। Android 15 के इस नए फीचर के बारे में एंड्रॉयड पुलिस ने जानकारी दी है। नए फीचर को Android 15 के डेवलपर वर्जन में देखा गया है, लेकिन Android 15 बीटा 1.1 में इसे डिसेबल किया गया है। बता दें कि हाल ही में गूगल ने पिक्सल फोन के लिए पहला बीटा वर्जन रिलीज किया है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज