स्पोर्टस ,दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान शॉट लगाया जो सीधा कैमरामैन को जाकर लगा। पंत ने अब उनसे माफी मांगी है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में चार रन से जीत दर्ज की थी। पंत ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 43 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली थी और उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
पंत के व्यवहार ने जीता दिल :- दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें पंत मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में पंत कैमरामैन से उनके शॉट के लिए माफी मांगते दिख रहे हैं। पंत ने कहा, माफी करना देबाशीष भाई, ‘मेरा इरादा आपको हिट करने का नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि आपने ध्यान दिया होगा। गुड लक।’ इस वीडियो को पोस्ट करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने कैप्शन में लिखा, बीसीसीआई प्रोडक्शन विभाग के हमारे एक कैमरामैन दिल्ली बनाम गुजरात मैच के दौरान घायल हो गए थे। प्लेयर ऑफ द मैच और दिल्ली के कप्तान पंत ने कैमरामैन के लिए विशेष संदेश दिया है।
पंत ने बनाए कई रिकॉर्ड :- अपनी पारी के दौरान पंत ने एक टी20 मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ एक बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड बनाया। 26 वर्षीय पंत ने अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की 18 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल है। यह दुनिया भर में किसी भी टी20 मैच में किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक गेंदबाज के खिलाफ सिर्फ सबसे अधिक रन नहीं हैं, बल्कि किसी खिलाड़ी द्वारा एक गेंदबाज के खिलाफ एक ही पारी में 60+ रन बनाने का पहला रिकॉर्ड भी है। वहीं, पंत आईपीएल इतिहास में विराट कोहली (उमेश यादव) और हाशिम अमला (लसिथ मलिंगा) के बाद किसी गेंदबाज के खिलाफ 50+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
दिल्ली ने गुजरात को हराया :- पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 224 रन बनाए थे। कप्तान ऋषभ पंत ने 43 गेंद में नाबाद 88 रन और अक्षर पटेल ने 66 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर की समाप्त के बाद आठ विकेट पर 220 रन ही बना सकी। डेविड मिलर ने 23 गेंद में 55 रन और साई सुदर्शन ने 39 गेंद में 65 रन की पारी खेली। यह गुजरात की दिल्ली के खिलाफ लगातार दूसरी हार है। इससे पहले अहमदाबाद में भी दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ छह विकेट से जीत हासिल की थी।