हिमाचल न्यूज ,सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा में पुलिस टीम ने लकड़ी तस्करी के मामले में एक पिकअप जीप से लाखों की कीमत की लकड़ी बरामद की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि पांवटा साहिब की तरफ से माजरा की तरफ एक पिकअप जीप में अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर माजरा पुलिस ने नैशनल हाईवे पर जगतपुर के पास नाका लगाया। नाके के दौरान पांवटा साहिब से एक पिकअप जीप (एचपी 18बी-0380) बड़ी तेजी से आई तो पुलिस ने उसे रुकवा लिया। पुलिस ने तलाशी ली तो पिकअप जीप से लकड़ी बरामद हुई। पुलिस टीम ने चालक दाऊद खान से लकड़ी के संदर्भ में कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा पाया। इसके बाद पुलिस ने लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। पिकअप जीप में भरी लकड़ी की कीमत 1,25,371 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने एक गाड़ी से अवैध रूप से ले जाई जा रही लकड़ी बरामद की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




