Search
Close this search box.

एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी की अध्यक्षता में पुलिस लाइन केलांग में वेलफेयर एवं क्राइम रिव्यू मीटिंग का आयोजन

हिमाचल न्यूज ,न्यू पुलिस लाइन केलांग में जिला लाहौल एवं स्पीति पुलिस की जेसीसी, वेलफेयर एवं क्राइम रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मयंक चौधरी(भा.पु.से ),पुलिस अधीक्षक जिला लाहौल एवं स्पीति द्वारा की गई । जिसमे राज कुमार (हि. पु.से),पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय,जिला निरीक्षक अनिल कुमार, थाना प्रभारी केलांग उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, थाना प्रभारी उदयपुर उपनिरीक्षक मुकुल शर्मा , प्रभारी पुलिस थाना काजा उपनिरीक्षक चूंग राम( ऑनलाइन माध्यम )एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए । जिसमें जवानों के वेलफेयर से संबधित मुद्दो पर संवाद व वेलफेयर से संबधित समस्याओं का समाधान किया गया। उसके उपरांत मासिक क्राइम रिव्यू मीटिंग से संबधित विषय में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बैठक ली गई, महोदय द्वारा क्राइम मीटिंग में सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस चौकी प्रभारी,पुलिस चेक पोस्ट प्रभारी इत्यादि को लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने एवं अलर्ट मोड में रहने के आदेश दिए गए एवं अवैध गतिबिधियों और अपराध नियंत्रण इत्यादि विषय से संबधित जरूरी दिशा निर्देश दिए गए ।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज