कुल्लू अपडेट ,देवता गिरमल जी जगत परमेश्वरी भगवती मां दशमीवारदा व देवता पनाणु व देवता थान देवता वरिडुं के निशान के साथ मणिकर्ण मलाणा फेरा को रवाना हो गया है । पुजा अर्चना के पश्चात चौथे पहर हुए रवाना। कई फुट बर्फ के जोत से यह यात्रा संपूर्ण दुर्गम होगी ।आज देवता आणी थाच में रहेंगे ।26 को जरी के पास डुखरा में व 27 को मणिकर्ण में पहुंचेंगे। 28 को सुबह शाही स्नान करेंगे व शाम को पहुंचेंगे रशोल गांव में 29 को मलाणा पहुंचेंगे और जमलु देवता से महामिलन करेंगे 30 को पहुंचेंगे दोहरा 1 को नराईडी देवता की 2 कोदेवता मंदिर में पहुंचेंगे ।
Author: Kullu Update
Post Views: 45