Search
Close this search box.

हिमाचल के एक और युवक की रातों रात चमकी किस्मत, Dream 11 से जीता 3 करोड़ रुपये

हिमाचल न्यूज़, IPL की लोकप्रियता इस समय दुनिया भर में अलग चरम पर है। आईपीएल प्रेमी इसे अपने मनोरंजन के साथ-साथ आमदनी का साधन भी मान रहे हैं और इससे अब हमारा हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है।
आए दिन हिमाचल में कोई न कोई आईपीएल में DREEM-11 टीम बनाकर करोड़पति बन रहा है। ताजा मामला प्रदेश के जिला बिलासपुर से सामने आया है। जहां कक्षा 12वीं का छात्र ड्रीम-11 में टीम बनाकर 3 करोड़ की राशि जीती है।3 करोड़ जीतने वाला पहला विजेता बना गौरव
जानकारी के अनुसार, जिला बिलासपुर के गांव जंडोर के रहने वाले एक साधारण परिवार के बेटे ने ड्रीम इलेवन से तीन करोड़ की राशि जीती है। ड्रीम इलेवन से तीन करोड़ की राशि जीतने वाले की पहचान गौरव राणा के रूप में हुई है, जिसकी उम्र अभी मात्र 18 साल है और वह कक्षा 12वीं का छात्र है।फोटोग्राफर पिता को नहीं हो रहा यकीन
गौरव के पिता पेशे से फोटोग्राफर हैं और इसी से वो घर का खर्च चलाते हैं। तीन करोड़ राशि जीतने वाला गौरव हिमाचल प्रदेश में इकलौता विजेता बना है। उधर, रातों-रात करोड़पति बने गौरव के पिता ने बताया कि, अभी तक हमें यकीन ही नहीं हो रहा है कि भगवान कि कृपा हम पर इस कदर बरसी है।उन्होंने बताया कि कई बार पैसों की इतनी तंगी होती थी कि अपनी जरूरतों तक का गला घोंटना पड़ता था। गौरव के पिता ने बताया कि चारों और से बधाई संदेश आ रहे हैं। बेटे द्वारा इतना अधिक पैसा प्राप्त हुआ है भरोसा करना मुश्किल हो रहा है। वहीं इस बाबत गौरव ने बताया कि उसने ड्रीम इलेवन में पिछले 11 दिन पहले से ही किस्मत आजमाना शुरू किया। आज तीन करोड़ राशि जीत कर बहुत खुश हूं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज