कुल्लू अपडेट ,ढालपुर में देवता गौहरी के पारंपरिक पीपल जातर मेले में कुल्लू के कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा। 28 से 30 अप्रैल तक मनाए जाने वाले मेले में जिले के बाहर के किसी भी कलाकार को मंच नहीं मिलेगा। यह बात कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होने कहा की हिमाचली गायक ठाकुर दास राठी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या 28 अप्रैल को प्रस्तुति देंगे। 29 को कलाकेंद्र में गोपाल शर्मा और अंतिम सांस्कृतिक संध्या में रमेश ठाकुर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।उन्होने आगे कहा की अन्य कलाकारों के लिए भी आवेदन मांगे है। उनमें से भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए गायकों की छंटनी की जाएगी। मेले में स्प्रिंग क्वीन प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसके लिए हुए ऑडिशन में 15 युवतियों का चयन किया गया है। मेले के तीनों दिन ये युवतियां कलाकेंद्र के मंच पर कैटवॉक करेंगी। मेले के लिए बाहरी राज्यों और जिलों से व्यापारियों का पहुंचना शुरू हो गया है। शुक्रवार को व्यापारी ढालपुर मैदान, माल रोड और प्रदर्शनी मैदान में अपना हाट बाट सजाने में जुट गए हैं।