हिमाचल न्यूज चुवाड़ी-जोत-चंबा मार्ग पर नौ दिन तक दोपहर और शाम के समय दो-दो घंटे वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक और शाम को 4:00 से लेकर 6:00 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।लोक निर्माण विभाग की ओर से 23 किलोमीटर के इस मार्ग पर टारिंग का कार्य करवाया जाएगा। कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए इस प्रकार के आदेश उपमंडल अधिकारी नागरिक की ओर से जारी किए गए हैं। निर्देशों में साफ किया गया है कि टारिंग के लिए आपातकालीन वाहनों की आवाजाही पर किसी प्रकार की कोई भी रोक नहीं रहेगी। गौर रहे कि चुवाड़ी-जोत-चंबा मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही रहती है। जिला चंबा से पड़ोसी जिला कांगड़ा, टांडा मेडिकल कॉलेज या अन्य जिलों का रुख करने के लिए यह मार्ग काफी सुगम रहता है। इस मार्ग पर माल वाहक वाहनों, बसों, पर्यटकों के वाहनों की आवाजाही का क्रम भी जारी रहता है। सर्दियों के दौरान मूसलाधार बारिश के बाद इस मार्ग की दशा को सुधारने के लिए विभाग की ओर से अपने स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। अब 23 किमी के इस मार्ग पर टारिंग का कार्य विभाग करवाएगा। लोेक निर्माण विभाग ने डलहौजी प्रशासन से 27 अप्रैल से 5 मई तक दोपहर दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक और शाम को 4:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की अनुमति ली है।