Search
Close this search box.

राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार,25 हजार के करीब जवान तैनात -संजय कुंडू

हिमाचल न्यूज ,राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है. इन चुनावों के लिए प्रदेश में हिमाचल पुलिस, सीएपीएफ और होमगार्ड के 25 हजार के करीब जवान तैनात किए जाएगें. यह जानकारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू ने मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी. इससे पहले पुलिस लाईन मंडी में डीजीपी संजय कुंडू ने मंडी के सेंट्रल रेंज डीआईजी और सेंटर रेंज के तहत आने वाले पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से चुनावों को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया.

डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि हिमाचल में चुनाव के लिए तीन हजार होमगार्ड बाहरी राज्यों से बुलाए जाएंगे. 17 हजार के करीब पुलिस जवान और आठ हजार के करीब होमगार्ड चुनाव में मोर्चा संभालेगे. डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि हिमाचल को प्री नोमिनेशन से लेकर मतगणना तक 05 फेज में बांटा है. चुनाव के आरंभ से लेकर मतगणना तक कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस की रहती है. इस व्यवस्था के तहत अंतरराज्यीय सीमा पर 107 जगहों पर नाके लगाए गए हैं.

हथियार जमा नहीं करने वालों के खिलाफ एक्शन :- चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पुलिस ने 80 प्रतिशत हथियार जमा कर लिए हैं और आने वाले सप्ताह में इसे शत-प्रतिशत कर लिए जाएंगे. वहीं जो लोग अपने हथियारों को जमा नहीं करवाएंगे उनके खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा. संजय कुंडू ने कहा कि चुनावों के दौरान सोशल मीडिया पर हेट स्पीच का चलन अधिक बढ़ जाता है. ऐसी गतिविधियों पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है. इसके अलावा चुनावों के दौरान शराब की कालाबाजारी रोकने के लिए बॉटलिंग प्लांट पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे. साथ ही, शराब के ठेकों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

पर्यटकों को इन बातों का रखना होगा ख्याल :-
वहीं इस मौके पर डीजीपी संजय कुुंडू ने अगले माह से हिमाचल प्रदेश में शुरू होने वाले टूरिस्ट सीजन के दौरान पर्यटकों से कुछ बातों का ध्यान रखने की भी अपील की. गाड़ी में अधिक कैश लाने की मनाही है और बाहर से शराब लेकर नहीं आना है. ऐसा करने पर चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पर्यटकों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज