कुल्लू अपडेट , पीपल जातर मेले में यातायात संबंधी किसी तरह की परेशानी न आए, इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक रूट में बदलाव किया है। पुलिस ने यह बदलाव मेले से ठीक दो दिन पहले किया। अब जिले की मुख्य सड़क (एमडीआर) पर ढालपुर चौक से कॉलेज गेट तक किसी भी प्रकार के वाहन नहीं चलेंगे। इस 300 मीटर सड़क पर सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। ऐसे में सभी छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही अस्पताल सड़क पर होगी। इससे पहले यह सड़क वन-वे थी, लेकिन मेले को देखते हुए इसे दो तरफा आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। कुल्लू में 28 से 30 अप्रैल तक पीपल जातर मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्लाॅट आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। व्यापारियों ने मालरोड के साथ प्रदर्शनी और मेला मैदान में दुकानों को सजाना आरंभ कर दिया है। अब ढालपुर चौक से लेकर कॉलेज गेट तक मुख्य सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है। अस्पताल सड़क पर छोटे-बड़े और सर्कुलर सड़क पर महज छोटे वाहनों की आवाजाही होगी।




