Search
Close this search box.

हरियाणा निवासी वीरेंद्र सिंह 9.21 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार, शिमला के पंथाघाटी में किराए के कमरे में करता था नशा तस्करी

हिमाचल न्यूज , शिमला पुलिस की ड्रग पैडलरों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पुलिस को अंतर्राज्यीय ड्रग पैडलर को दबोचने में कामयाबी मिली है। पुलिस अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक अंतर्राज्यीय गिरोह को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। हरियाणा का यह युवक यहां पंथाघाटी में किराए का कमरे लेकर चिट्टे का कारोबार करता था, जिसे पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से गोपनीय सूचना के आधार पर दबोचा और इसके कारोबार का भंडाफोड़ किया है।

कमरे से बरामद हुआ 9.21 ग्राम चिट्टा :- पुलिस के अनुसार स्पैशल सैल शिमला की एक टीम पंथाघाटी में अपराध रोकथाम व नशाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने गश्त पर निकली हुई थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि हरियाणा का एक व्यक्ति यहां पंथाधाटी में किराए के कमरे में चिट्टे की खरीद-फरोख्त करता है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने योजना बनाई और उसके किराए के कमरे में दबिश दी। पुलिस ने यहां से 9.21 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी की पहचान वीरेंद्र सिंह (34) पुत्र सुखदेव सिंह निवासी मकान नंबर-471 मस्सा सिंह, आरा वाली गली रानियां रोड, सिरसा जिला सिरसा हरियाणा के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस थाना छोटा शिमला के तहत उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

15 माह में डेढ़ दर्जन गिरोह पकड़े : एसपी
एसपी संजीव गांधी ने बताया कि ड्रग पैडलर चाहे जितने मर्जी हथकंडे अपना लें, पुलिस की राडार से बच नहीं सकेंगे। पिछले करीब 15 माह में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के 500 से अधिक केस दर्ज करके 1000 से अधिक लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है और इनकी करोड़ों रुपए की संपत्ति को फ्रीज भी किया है, वहीं डेढ़ दर्जन अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। जिले में न तो नशाखोर और न ही ड्रग पैडलर किसी भी सूरत में बख्शे जाएंगे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज