Search
Close this search box.

देवता गौहरी के आगमन के साथ पीपल मेले का हुआ आगाज , देवनृत्य कर देव परंपरा का किया निर्वहन

कुल्लू अपडेट ,कुल्लू जिला मुख्यालय स्थित ढालपुर मैदान में रविवार को तीन दिवसीय पीपल जातर मेले का शुभारंभ देवता गौहरी के आगमन के साथ हुआ। देवता गौहरी रविवार सुबह करीब 11:30 बजे अपने मंदिर से निकले। इसके साथ देवता प्रदर्शनी मैदान में देवता जमदग्रि ऋषि के स्थान समीप पहुंचे। यहां पर देवखेल और देव नृत्य कर देवता ने देव परंपरा का निर्वहन किया। इसके बाद देवता अस्थायी शिविर में विराजमान हो गए। देवता के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है । इस मौके पर प्रधान गोपाल कृष्ण महंत उपप्रधान चंदन प्रेमी कार्यकारी अध्यक्ष अनुभव शर्मा , कुब्जा ठाकुर, आशा महंत शालिनी राय भारद्वाज, अमीना राज गौर , निर्मला देवी , राजेश ठाकुर,राजकुमार ठाकुर ,दानवेन्द्र सिंह व अन्य मनोनीत पार्षद उपस्थित थे ।

oplus_2
Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज