कुल्लू अपडेट , शहर के अखाड़ा बाजार में एक दुकान के ताले तोड़कर लाखों की चोरी करने का मामला सामने आया है। शातिरों ने शुक्रवार आधी रात दुकान में लगे दो ताले तोड़कर सिगरेट और बीड़ी के बॉक्स चुरा लिए। इनकी कीमत करीब ढाई लाख बताई जा रही है। चोरी की वारदात से दहशत का माहौल है। शातिरों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने दुकान मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
शिकायत पत्र में रमन आनंद निवासी ब्यासा मोड़, तहसील एवं जिला कुल्लू ने कहा कि उसकी अखाड़ा बाजार में बीड़ी-सिगरेट, कोल्ड ड्रिंक्स, मसाले आदि की दुकान है। वह थोक का कारोबार करते हैं। 27 अप्रैल सुबह करीब 8:00 बजे जब वह अपनी दुकान पर आया तो दुकान में लगे दो ताले गायब थे। लोहे के कंडे भी टूटे हुए थे। जब उसने दुकान के अंदर जाकर देखा तो अंदर अलग-अलग किस्मों की सिगरेट के 65 से अधिक डिब्बे, बीड़ी के पैकेट गायब थे। बीच बाजार में चोरी की घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में रोष है। स्थानीय लोगों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद घटनास्थल का मौका किया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले कौन लोग हैं, जल्द ही पुलिस इसका पता लगा लेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस शातिरों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों का भी सहारा ले रही है।