कुल्लू अपडेट ,हिमाचल प्रदेश में नशे की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने तेज गति से अभियान छेड़ दिए है। पुलिस द्वारा नाकाबंदी करके और गश्त करके नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी के चलते कुल्लू जिला के तहत बंजार पुलिस थाना के अंतर्गत पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक वाहन से चरस की बड़ी खेप बरामद की है। इस मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने चियुटा पुल के समीप नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक वाहन (एचपी 35-1512) को जांच के लिए रोका गया। कार में चालक सुरेश कुमार (30) पुत्र दीप राम निवासी गांव मान्दरी, डाकघर चलाहल, तहसील सुन्नी व जिला शिमला व बिट्टू (29) पुत्र गुलाब सिंह निवासी गांव नराहण, डाकघर तेवण, तहसील करसोग जिला मंडी सवार थे। पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें से 1 किलो 463 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ थाना बंजार में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेय गोकुल चंद्रन ने मामले की पुष्टि की है।