हिमाचल न्यूज़ ,हिमाचल प्रदेश में नशे की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने तेज गति से अभियान छेड़ दिए है। पुलिस द्वारा नाकाबंदी करके और गश्त करके नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी के चलते पुलिस थाना जोगिंद्रनगर की टीम ने क्षेत्र के एक होटल में छापा मार कर 2.27 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी को हिरासत में लिया है। 22 वर्षीय आरोपी युवक की पहचान पंजाब के गुरदासपुर जिला के बटाला निवासी विशाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना जोगिंद्रनगर के सब इंस्पेक्टर मुंशी राम की अगुवाई में टीम ने उक्त होटल में दबिश दी थी। इस दौरान होटल के एक कमरे में ठहरे आरोपी युवक की तलाशी ली गई। इस दौरान 2.27 ग्राम हेरोइन बरामद की। बताया जा रहा है कि पंजाब के इस युवक के माध्यम से प्रदेश में पहले भी अवैध नशे की तस्करी की जा चुकी है। डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया हैं। सोमवार को दोबारा न्यायालय में आरोपी को पेश किया जाएगा।




