Search
Close this search box.

सैंज निवासी घनश्याम के दो कमरों के मकान में लगी आग, हुआ लाखों का नुक्सान

हिमाचल न्यूज ,सिराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग की ग्राम पंचायत बहल के सैंज में एक दो कमरों का मकान जलकर राख हो गया है। इसमें प्रभावित को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग की इस घटना में घर में रखी लाखों की नकदी और दो तोला सोना राख हो गया है। उधर, प्रभावित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि किन्हीं अंजान लोगों ने उसका मकान जलाया है। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 6:30 बजे घनश्याम के नवनिर्मित दो कमरों के मकान में आग लगने से उसमें रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। प्रभावित घनश्याम पुत्र खेम सिंह गांव सैंज डाकखाना खुणाची तहसील थुनाग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके मकान को किसी व्यक्ति ने जानबूझकर आग लगाई है । जिस वक्त घटना को अंजाम दिया गया वहां कोई मौजूद नहीं था, ऐसे में कोई जानी नुकसान तो नहीं पर अंदर रखी लाखों रुपये की संपत्ति राख हो गई है। कहा कि वह स्वयं करसोग में रहता है। इस घटना में 1 लाख 90 हजार नकदी और दो तोला सोना, दो डबल बेड आदि सामान जल गया। उधर, पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर अंजान व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि थाना प्रभारी जंजैहली रूप सिंह ने की है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज