कुल्लू अपडेट ,उपमंडल कुल्लू के रायसन क्षेत्र में ब्यास के किनारे सुरक्षा दीवार नहीं लग पाई है। 2023 में करीब 400 मीटर क्षेत्र में सुरक्षा दीवार लगाने का काम ठेकेदार ने आरंभ किया था लेकिन जुलाई 2023 में आई प्राकृतिक आपदा के बाद से काम ठप पड़ा हुआ है। आपदा के कारण आई बाढ़ से ब्यास का रुख रिहायशी क्षेत्र की ओर मुड़ गया है। इससे बरसात में नुकसान होने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत रायसन के प्रधान कर्मचंद की अध्यक्षता में बैठक की। इसमें सरकार और प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया। ग्रामीण सुरक्षा दीवार का कार्य आरंभ करवाने के लिए मनाली के विधायक, उपायुक्त और उपमंडलाधिकारी कुल्लू को ज्ञापन सौंप चुके हैं। विधायक भुवनेश्वर गौड़ के निर्देश पर रविवार को कांग्रेस प्रदेश सचिव देवेंद्र नेगी ने रायसन क्षेत्र में ग्रामीणों के साथ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। स्थानीय ग्रामीण मनोहरी देवी, शकुंतला देवी, नेक राम और देवराज ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से कई बार प्रशासन से सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन ग्रामीणों की सुरक्षा में किसी तरह का सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से पूर्व सुरक्षा दीवार लगाने का काम शुरू हुआ था, लेकिन अब नौ माह से काम ठप पड़ा है। बरसात से पूर्व सुरक्षा दीवार नहीं लगाई गई तो भारी नुकसान हो सकता है। ब्यास ने भी अपना रुख रिहायशी क्षेत्र की ओर मोड़ लिया है। प्रधान कर्मचंद ठाकुर ने कहा कि उपायुक्त और उपमंडलाधिकारी कुल्लू को ज्ञापन सौंप सुरक्षा दीवार लगाने का काम आरंभ करवाने की मांग की गई है, ताकि बरसात में ब्यास कहर न बरपाए।




