Search
Close this search box.

WhatsApp चैनल में आएंगे कई नए फीचर्स ,वेरिफाइड चैनल को सर्च करना होगा आसान

टेक अपडेट WhatsApp ने पिछले साल सितंबर में चैनल की शुरुआत की थी। आज चैनल के करोड़ों यूजर्स हैं और करोड़ों में उनके फॉलोअर्स हैं। लॉन्चिंग के बाद से चैनल में कई तरह के बदलाव किए गए हैं और कई नए फीचर्स भी आए हैं। अब कंपनी ने WhatsApp चैनल के लिए एक साथ कई सारे फीचर्स पेश किए हैं। WhatsApp चैनल के लिए लॉन्च हुए ये फीचर्स WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp चैनल फीचर के लिए कई सारे नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। पहले के मुकाबले चैनल को खोजना अब आसान होगा। इसके अलावा नेविगेशन को भी बेहतर किया गया है। चैनल लिस्ट में वेरिफाइड चैनल को सर्च करना आसान होगा। इसके अलावा चैनल के इंटरफेस को भी रीडिजाइन किया गया है। नए अपडेट के बाद एक साथ कई चैनल को फॉलो और अनफॉलो किया जा सकेगा। इसके अलावा चैनल को पिन करने का भी ऑप्शन मिलेगा। चैनल के लिए आने वाले कुछ फीचर्स फॉलोअर्स के लिए तो कुछ फीचर्स चैनल के मालिक के लिए भी होंगे। नए अपडेट के बाद फर्जी चैनल की पहचान करना भी आसान हो जाएगा।

WhatsApp हुआ ग्रीन :- व्हाट्सएप ने हाल ही में एक अपडेट जारी किया है जिसके बाद आईओएस यूजर्स का एप ग्रीन हो गया है जो कि पहले ब्लू था। सर्च बार से लेकर मैसेज इंडिकेटर तक सबकुछ ग्रीन हो गया है जो कि पहले ब्लू था।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज