हिमाचल न्यूज ,हिमाचल प्रदेश में 1 जून को चार सीटों के लिए होने वाले लोकसभा चुनावों के दौरान किस बूथ पर कितने बजे कितना मतदान हुआ है, चुनाव आयोग को इसकी सटीक जानकारी मिलेगी। चुनावों में इंटरनेट पर आधारित हाईटेक पीडीएम सिस्टम के जरिये मतदान को लेकर लगातार अलर्ट प्राप्त होंगे। लोकसभा चुनावों के लिए प्रदेश में स्थापित होने वाले करीब 8000 मतदान केंद्रों से पल पल की अपडेट चुनाव आयोग को मिलती रहेगी। हर दो घंटे बाद चुनाव आयोग को मिलने वाली पोलिंग डे रिपोर्ट में मतदान प्रतिशत का रियल टाइम अपडेट मिलेगा। कितने पुरुष, महिला और तृतीय लिंग मतदाता मतदान कर चुके हैं, इसका पूरा ब्योरा दर्ज होगा। यदि किसी बूथ पर ईवीएम खराब होती है या किसी अन्य कारण से मतदान प्रभावित होता है तो जानकारी मिलते ही चुनाव आयोग पुन: मतदान शुरू करवाने की तुरंत व्यवस्था करेगा। पीठासीन अधिकारी पीडीएम सिस्टम के जरिये बूथ से सीधे डेटा एंट्री कर सकेंगे। अब तक फोन कॉल के माध्यम से चुनाव आयोग के नियंत्रण कक्ष में वोटिंग प्रतिशत नोट करवाया जाता है। मतदान दल के रवाना होने से लेकर मतदान सामग्री जमा होने तक का पूरा ब्योरा चुनाव आयोग को मिलता रहेगा। हर दो घंटे के बाद मिलेगी मत प्रतिशत की जानकारी
मतदान के दिन हर दो घंटे बाद मत प्रतिशत की जानकारी प्राप्त की जाएगी। सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा, पहली अपडेट सुबह 9 बजे इसके बाद 11 बजे फिर 1, 3 और 5 बजे रियल टाइम अपडेट दर्ज होगी। 6 बजे के बाद पंक्तियों में कितने लोग खड़े हैं, इसकी जानकारी भी दर्ज की जाएगी और मतदान कितने बजे खत्म हुआ यह भी रिकार्ड होगा।
राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया की चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए इंटरनेट पर आधारित पीडीएम सिस्टम का इस्तेमाल होगा। किस बूथ पर कितनी वोटिंग हुई है इसकी रियल टाइम जानकारी प्राप्त होगी। किसी कारण से मतदान प्रक्रिया प्रभावित होने की सूचना भी तुरंत आयोग को मिलेगी और बिना समय गवाएं मतदान प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करने का प्रयास होगा।




