हिमाचल न्यूज , हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बाहरवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।डीसी कांगड़ा और स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा के साथ बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने धर्मशाला बोर्ड मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम जारी किया। उन्होने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 85,777 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 63,092 अभ्यर्थी पास हुए हैं। 25 दिन में रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। तीन संकाय में 41 टॉपर हैं। इसमें 30 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं। इस बार परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने के लिए बोर्ड प्रबंधन ने तकनीक में कई बदलाव किए थे। मूल्यांकन केंद्रों की संख्या बढ़ाने के अलावा मूल्यांकन कार्य में ड्यूटी देने वाले शिक्षकों की संख्या भी बढ़ाई थी। रविवार को भी बोर्ड कर्मचारी रिजल्ट तैयार करने में जुटे रहे :- मूल्यांकन केंद्रों पर ही उत्तर पुस्तिकाओं के अंकों को ऑनलाइन फीड करने की व्यवस्था भी की थी। बोर्ड सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 99 फीसदी संभावना है कि सोमवार को जमा दो कक्षा के तीनों संकायों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाए। रविवार को भी बोर्ड कर्मचारी कार्यालय में आकर रिजल्ट तैयार करने में जुटे रहे।किसी विशेष विषय में परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। इसके अलावा, एचपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने के लिए, छात्रों को कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। पिछले वर्ष के टॉपर्स :- पिछले वर्ष 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 1,03,928 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 83,418 छात्र उत्तीर्ण हुए थे। तरनिजा शर्मा ने आर्ट्स स्ट्रीम में 97.4 प्रतिशत के साथ टॉप किया, ओजस्विनी उपमन्यु ने 98.6 प्रतिशत के साथ टॉप किया और वृंदा ठाकुर ने कॉमर्स स्ट्रीम में 98.4 प्रतिशत के साथ टॉप किया।कब हुईं परीक्षाएं :- इस वर्ष HPBOSE कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 01 मार्च से 28 मार्च तक एक ही शिफ्ट (सुबह) में आयोजित की गई थीं। वहीं, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 02 मार्च से 21 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थीं।पिछले साल कब आया 12वीं का रिजल्ट :- पिछले साल, कक्षा 12 का परिणाम 20 मई को जारी किया गया था और ओवरऑल प्रतिशत 79.74% रहा था।