Search
Close this search box.

भुंतर की रहने वाली अनुकृति कटोच ने बाहरवी कक्षा में प्रदेश में नौवा स्थान किया प्राप्त

कुल्लू अपडेट हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बाहरवी कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार के परीक्षा परिणाम में कुल्लू जिला के बजौरा के स्नोवर वैली स्कूल की छात्राओं ने बाजी मारी है। इस स्कूल की विज्ञान संकाय की चार छात्राओं ने मैरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया है। जिसमें छाया चौहान ने पुरे प्रदेश  में प्रथम स्थान प्राप्त किया।वहीं इसी विद्यालय की अन्य तीन छात्राओं ने भी मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया है जिसमें आरोही ने पांचवां,  स्मृति ने आठवां और अनुकृति ने नौवा  स्थान प्राप्त किया है। अनुकृति कटोच ने मेरिट में नौवा स्थान प्राप्त किया है । अनुकृति भुंतर की रहने वाली है । अनुकृति की माता का नाम सीमा कटोच है वे पेशे से टीचर है वहीं उनके पिता का नाम विजय कटोच हैं वे पुलिस विभाग में कार्यरत है । सभी  छात्राओं ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने अध्यापकों तथा माता पिता को दिया है । स्कूल के प्रधानाचार्य पूर्ण चंद ठाकुर ने बताया की उन्हें काफी खुशी हो रही हैं की उन्ही के विद्यालय से चार छात्राओं ने मैरिट में स्थान प्राप्त किया है । उन्होंने सभी छात्राओं को अध्यापकों को बधाई दी है ।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज