कुल्लू अपडेट ,हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बाहरवी कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार के परीक्षा परिणाम में कुल्लू जिला के बजौरा के स्नोर वैली स्कूल की छात्राओं ने बाजी मारी है। इस स्कूल की विज्ञान संकाय की चार छात्राओं ने मैरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया है। जिसमें छाया चौहान ने पुरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।वहीं इसी विद्यालय की अन्य तीन छात्राओं ने भी मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया है जिसमें आरोही ने पांचवां, स्मृति ने आठवां और अनुकृति ने नौवा स्थान प्राप्त किया है । स्मृति ने मैरिट में आठवां स्थान प्राप्त किया हैं। स्मृति लगघाटी के कमांद गांव की रहने वाली हैं समृद्धि के पिता का नाम नारायण सिंह हैं वे पेशे से सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य पूर्ण चंद ठाकुर ने बताया की उन्हें काफी खुशी हो रही हैं की उन्ही के विद्यालय से चार छात्राओं ने मैरिट में स्थान प्राप्त किया है । उन्होंने सभी छात्राओं को अध्यापकों को बधाई दी है ।