Search
Close this search box.

फ़ूड कोर्ट के पास बिजली के खम्बे में धमाका होने से सहमे लोग , फ़ूड कोर्ट परिसर में मची भगदड़

कुल्लू अपडेट , जिला मुख्यालय ढालपुर में स्थित फूड कोर्ट के पास बिजली के खंभे में अचानक धमाका हुआ। इससे फूड कोर्ट और सर्कुलर मार्ग पर आवाजाही कर रहे लोग सहम उठे। मंगलवार दोपहर करीब 02:00 बजे फूड कोर्ट के समीप बिजली के ट्रांसफार्मर के साथ लगी तार धू-धू कर जली। तार में आग लगते ही जोर का धमाका हुआ, जिसके कारण फूड कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई। शहरवासी रमेश, अशोक, मोहित और अशोक ने बताया कि ट्रांसफार्मर के पास बार-बार बिजली के तार जल रहे हैं। इस कारण बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है। मंगलवार को धमाका होने से भगदड़ मची और कुछ राहगीरों को हल्की चोटें भी आई हैं। उन्होंने बिजली बोर्ड से ट्रांसफार्मर के साथ लगे बिजली के तारों का रखरखाव करने की मांग की है। बिजली बोर्ड के एसडीओ अक्षय सूद ने कहा कि फूड कोर्ट के पास बिजली के तार जले हैं। इसके स्थान पर नई तार लगा दी है। साथ ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज