Search
Close this search box.

लोक निर्माण विभाग में कार्यरत चौकीदार की उपचार के दौरान मौत , जांच में जुटी पुलिस

कुल्लू अपडेट , जिला अस्पताल कुल्लू में उपचाराधीन लोक निर्माण विभाग के चौकीदार की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है।लोक निर्माण विभाग कुल्लू में कार्यरत चौकीदार को छाती में दर्द होने की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया था। सोमवार रात करीब 3:30 बजे तबीयत खराब होने से उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान कमलेश कुमार (30) पुत्र हेम राज निवासी भटवाड़ी तहसील औट जिला मंडी के रूप में हुई है। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। एसपी कुल्लू डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज