हिमाचल न्यूज ,1991 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. अतुल वर्मा हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक नियुक्त किए गए हैं। बुधवार को निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद राज्य सरकार की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई। अतुल वर्मा वर्तमान में सीआईडी प्रमुख हैं। बता दें, पुलिस विभाग में 35 वर्ष की सेवा के बाद डीजीपी संजय कुंडू मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। डीजीपी की रिटायरमेंट के उपलक्ष्य पर पुलिस विभाग द्वारा पुलिस लाइन भराड़ी में एक विदाई परेड समारोह का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर पुलिस विभाग के समस्त उच्च पुलिस अधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षकों व समादेशकों ने शिरकत की। खैर संजय कुंडू तीन साल 11 महीने तक सूबे के डीजीपी की कुर्सी पर रहे। अब उनकी जगह आईपीएस अधिकारी डा. अतुल वर्मा यह जिम्मा संभालेंगे।

Author: Kullu Update
Post Views: 121



