Search
Close this search box.

एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बाल श्रम या बाल विवाह के बारे में सूचना मिलने पर सख्ती से कार्यवाही करने के दिए निर्देश

हिमाचल न्यूज ,जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मयंक चौधरी, IPS, जिला पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जिला के विभिन्न पदाधिकारियों के मध्य एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राजकुमार DySP (HQ) , खुशविंदर CDPO L&S, संजय डोगरा DPO (ICDS), हीरा नन्द DCPO L&S , जोगिन्द्र PO-IC, कुन्दन लाल Chairman CWC L&S, सुनीता Member CWC L&S, रविकांत Distt Labour Inspector, अर्जुन सिंह SI/SHO PS Keylong, मुकूल शर्मा SI/SHO PS Udaipur तथा चुन्ग राम SI/SHO PS Kaza शामिल रहे। बैठक के दौरान बाल श्रम, बाल अधिकार, बाल विवाह, श्रम कानून, श्रमिक अधिकार आदि विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान जिला में किसी भी प्रकार के बाल श्रम, बाल विवाह आदि के बारे में कोई भी सूचना मिलने पर सख्त कानूनी कार्यवाही किए जाने बारे निर्देशित किया गया तथा जिला में इस संदर्भ में जागरूकता अभियान चलाने बारे भी सहमति दर्ज की गई।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज