कुल्लू अपडेट,हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बीते दिन जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणाम में प्रदेशभर में आगमिक स्कूल मौहल की छात्रा दृति सिंह ने कॉमर्स संकाय में 9वां रैंक,सिद्धार्थ ठाकुर ने आर्ट्स संकाय में आठवां स्थान हासिल किया।धृति सिंह जिला मंडी की है,माता का नाम बीयंद्रा देवी गृहणी है पिता निर्मल सिंह,कुल्लू बिजली विभाग में कार्यरत है।सिद्धार्थ ठाकुर शिरड के है,माता गीतांजलि देवी ने सरकारी स्कूल में अध्यापिका है।पिता दीपक ठाकुर बागबान है।वही स्कूल के प्रधानाचार्य के द्वारा छात्रों को सम्मनित किया गया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।सिद्धार्थ ठाकुर HAS या IAS ऑफिसर बनकर देश सेवा करना चाहते है और धृति सिंह चार्टड अकॉउंटेड बनना है.



Author: Kullu Update
Post Views: 129



