कुल्लू अपडेट , जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर पिरड़ी स्थित राफ्टिंग प्रशिक्षण केंद्र में तकनीकी कमेटी ने राफ्टिंग उपकरणों की जांच की। कमेटी की ओर से 51 कंपनियों की कुल 173 राफ्टों की जांच की गई। 11 राफ्टों में कुछ खामियां दूर करने के लिए कहा गया है। इस खामियों को दूर करने के बाद ही इनको ब्यास में उतरने की अनुमति दी जाएगी। गौरतलब है कि पर्यटन सीजन से पहले तकनीकी कमेटी की ओर से राफ्टिंग उपकरणों की जांच की जा रही है, जिससे पर्यटकों के साथ किसी तरह के हादसे पेश न आएं। तकनीकी कमेटी में अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली, पर्यटन विभाग आदि के सदस्य शामिल रहे। इस संबंध में अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक अविनाश नेगी ने कहा कि पिरड़ी स्थित राफ्टिंग प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार को 51 कंपनियों की कुल 173 राफ्टों की जांच की गई। इनमें से 11 में कुछ खामियां मिली हैं। संबंधित कंपनियों के ऑपरेटरों को इन खामियां को दूर करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि बीते मंगलवार को बबेली में भी कुछ राफ्टों में खामियां मिली थीं।