कुल्लू अपडेट , जिला कुल्लू पुलिस नशा तस्करों को पकड़ने के लिए कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर रही है। पुलिस द्वारा नाकाबंदी करके और गश्त करके नशे के सौदागरों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए तेज गति से अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस थाना कुल्लू के तहत आने वाली पुलिस चौकी ज़री की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक के कब्जे से 118 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी जरी की टीम ने मलाणा डुखंरा रोड़ में नाका लगाया हुआ था। नाकाबंदी के दौरान पुलिस की टीम ने शुभम सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी नजदीक तीर्थ कुंड, काल्वा, जिन्द हरियाणा के कब्ज़े से 118 ग्राम चरस/ कैनबिस बरामद की। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू में धारा 20, मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है।