Search
Close this search box.

जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर वॉलीबॉल ढालपुर में प्रवेश के लिए 12 मई को ट्रायल

कुल्लू अपडेट,जिला  युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कविता ठाकुर ने जानकारी दी कि जिला  युवा सेवा एवं खेल विभाग कुल्लू द्वारा खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर वॉलीबॉल ढालपुर कुल्लू हि० प्र० वॉलीबॉल का सत्र 2024-25 के लिए  प्रवेश हेतू
12 मई को ट्रायल  का आयोजन किया जा रहा है ।  ट्रायल में 14 से 18 वर्ष के लडके व लडकियाँ भाग ले सकते है   खिलाड़ियों का चयन सुबह सुबह 9 बजे  आउटडोर कॉम्प्लेक्स ढालपुर कुल्लू में करवाया जाएगा ।उन्होंने कहा कि बालिका वर्ग के लिए 14 से कम आयु वर्ग (2011) के लिए ऊंचाई 5 फीट। तथा 18 वर्ष से कम आयु वर्ग(2008) के लिए ऊंचाई 5’5 फीट होनी चाहिए। जबकि बालक वर्ग 14 से कम आयु वर्ग (2011) के लिए ऊंचाई 5″8 फीट तथा 18 से कम आयु वर्ग (2008) के लिए ऊंचाई 6 फीट और उससे अधिक होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि इस दौरान प्राथी को जन्मतिथि प्रमाणपत्र, आधार कार्ड , खेल उपलब्धि प्रमाण पत्र, तस्वीरें, शैक्षणिक प्रमाण पत्र इत्यादि अपने साथ लाने होंगे। उन्होंने कहा कि छात्रावास की कोई सुविधा नहीं है  भाग लेने वाले प्रतिभागियों को कोई भी यात्रा भत्ता व दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा । अधिक  जानकारी के लिए  बालमुकुंद खेलो इंडिया सेंटर वॉलीबॉल कोच कुल्लू से  दूरभाष नम्बर 9015288090 सम्पर्क कर सकते है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज