Search
Close this search box.

मंडी-पंडोह मार्ग पर एक घंटे के लिए रोका यातायात , एनएच पर लटकी चट्टानें ब्लास्टिंग करके तोडी

हिमाचल न्यूज़ बरसात से पहले मंडी से पंडोह के बीच सफर को सुरक्षित करने के लिए इन दिनों खतरे वाले स्थानों पर मलबे के साथ लटकी बड़ी चट्टानों को हटाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को मंडी-पंडोह मार्ग पर सुबह 11:30 से 12:30 बजे तक एक घंटे के लिए यातायात रोककर ब्लास्टिंग कर चट्टानों को तोड़ा गया। लटकी चट्टानें हटने से काफी हद तक खतरा टल जाएगा, लेकिन यहां भारी मात्रा में गिरे मलबा नहीं हटाया तो बरसात में एनएच के बार-बार बंद होने की आशंका है। मंडी से पंडोह एनएच में इस वक्त बिंद्रावणी, चार मील, छह मील पर चट्टानें मलबे के साथ लटकी हुई हैं। इन्हें प्राथमिकता के आधार हटाया जा रहा है, ताकि बरसात से पहले हाईवे पर मंडरा रहे खतरे को कम किया जा सके। नौ मील के पास चट्टानों को हटा दिया गया है, जबकि मलबा अभी भी पड़ा हुआ है। छह मील में भी चट्टानों के साथ भारी मात्रा में मलबा पड़ा है। इन स्थानों में बरसात से पहले मलबा नहीं हटाया तो बारिश होने पर एनएच पर मलबा आने की आशंका है।

फिलहाल खतरे वाली जगहों से चट्टाने व मलबा हटाने का कार्य एनएचएआई कंपनी के माध्यम से कर रहा है। प्रशासन की ओर से इन्हें मई के पहले सप्ताह तक का समय दिया गया है। खतरे वाली चट्टानों को ब्लास्टिंग कर हटाने के बाद बचे हुए मलबे को यहां से उठाने के लिए यातायात रोकने की जरूरत पुलिस प्रशासन नहीं आंक रहा है। ऐसे में मलबा हटाने के कार्य के दौरान यातायात भी जारी रहेगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज