Search
Close this search box.

सोलंग में पैराग्लाइडरों का निरीक्षण दूसरे दिन भी जारी ,पहले दिन 97 में से पांच में निकली खामियां

कुल्लू अपडेट ,पर्यटन सीजन से पहले राफ्टिंग के बाद अब पैराग्लाइडरों की जांच अटल बिहारी पर्वताराेहण संस्थान मनाली और पर्यटन विभाग ने शुरू कर दी है। शुक्रवार को मनाली के साथ लगते सोलंग में पैराग्लाइडरों की जांच की गई। पहले दिन यहां पर पैराग्लाइडर उपकरणों की जांच की गई। इस दौरान 92 पैराग्लाइडर मानकों पर खरा उतरे, जबकि पांच पैराग्लाइडरों में खामियां पाई गईं। पैराग्लाइडर उपकरणों की जांच का यह सिलसिला शनिवार को भी जारी रहेगा। शनिवार को सोलंग में पैराग्लाइडर उपकरणों की जांच की जाएगी। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन सूचना अधिकारी मनाली योगराज कटोच, राफ्टिंग सेंटर पिरडी के प्रभारी गिमनर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर उपकरणों को जांच रहे हैं। अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी ने कहा कि पैराग्लाइडरों की जांच की जा रही है। पैराग्लाइडिंग के दौरान किसी तरह का हादसा पेश न आए, इसके लिए गंभीरता से उपकरणों को जांचा जा रहा है। पहले दिन 92 पैराग्लाइडर पास हुए जबकि 5 फेल हुए थे। लगातार दूसरे दिन शनिवार को मनाली के साथ लगते सोलंग में पैराग्लाइडरों का निरीक्षण कार्य चला। शनिवार सुबह 10:00 बजे से तकनीकी कमेटी ने पैराग्लाइडर उपकरणों की जांच शुरू की। तकनीकी कमेटी में इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटक सूचना अधिकारी मनाली योगराज कटोच, राफ्टिंग सेंटर पिरडी के प्रभारी गिमनर सिंह सहित लोग शामिल हैं। अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी ने कहा कि सोलंग में पैराग्लाइडरों का निरीक्षण किया जा रहा है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज