कुल्लू अपडेट ,लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव के लिए राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता में राजनीति दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। शनिवार को बंजार विधानसभा विधायक सुरेंद्र शौरी ने कांग्रेस पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाकर बंजार निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से मुख्य चुनाव आयोग को शिकायत पत्र भेजा। उन्होंने इसमें आरोप लगाया कि लोकसभा की मंडी सीट के लिए बंजार विधानसभा क्षेत्र के बंजार कला केंद्र में कांग्रेस की ओर से चुनावी रैली का आयोजन किया गया था। बंजार विधानसभा की जनता को एचआरटीसी की बसें नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कहा कि रैली में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ है।
Author: Kullu Update
Post Views: 119