कुल्लू अपडेट ,भाजपा के पूर्व मंत्री एवं विधायक गोविंद ठाकुर द्वारा हाल ही में विक्रमादित्य सिंह से उनके 14 महीने के कार्यकाल के दौरान किए गए 5 बड़े कार्यों के बारे सवाल करने पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सेसराम आज़ाद ने 15 बड़े कार्य गिनवा दिए। शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सेसराम आज़ाद एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं बंजार कांग्रेस प्रभारी मनु शर्मा ने गोविंद ठाकुर के द्वारा विक्रमादित्य सिंह से किए गए सवालों के जवाब में 15 बड़े कार्यों को गिनवा कर जवाब देते हुए कहा कि आगे से सवाल करने से पहले तैयारी करके आये। सेसराम ठाकुर ने बताया कि कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल के तीन फेस कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल मे बने हैं और इसके साथ ही मनाली का बड़ा अस्पताल, बंजार का बड़ा अस्पताल, पद्दर का बड़ा अस्पताल और मंडी का क्षेत्रीय अस्पताल कांग्रेस पार्टी और राजा वीरभद्र सिंह की देन है। उन्होंने बताया कि केंद्र में भाजपा की सरकार थी और जहां पर लोकनिर्माण विभाग मंत्री ओर मुख्यमंत्री के सहयोग से प्रदेश की विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 2700 करोड़ रुपये की धनराशि को विक्रमादित्य सिंह और प्रतिभा सिंह ने पास करवाया था। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी विभिन्न तरह के अलग अलग प्रोजेक्ट के लिए भी 650 करोड़ की धनराशि को केंद्रीय मंत्री और ग्रामीण मंत्री से बजट का प्रावधान करवाया गया था। उन्होंने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र से इस बार कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह भाजपा प्रत्याशी अभिनेत्री कंगना रनोत के मुकाबले भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। इनके बाद प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं बंजार कांग्रेस प्रभारी मनु शर्मा ने भी गोविंद ठाकुर से सवाल करते हुए कहा कि अटल सदन भवन का निर्माण कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल मे हुए था और तब इस भवन को कुल्लू सदन के नाम से जाना जाता था। उन्होंने बताया कि जब वह कुल्लू नगर परिषद में उपाध्यक्ष थे तो उस समय उन्होंने अखाडा बाज़ार के साथ लगते व्यास नदी का तटीकरण करने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से बजट की मांग की थी तो वीरभद्र सिंह ने फौरन तत्कालीन डीसी राकेश कंवर से इसका प्रपोजल तैयार करने को कहा साथ ही वीरभद्र सिंह ने ये भी कहा था कि इसके निर्माण में जितना भी पैसा लगेगा वो उसका प्रावधान करेंगे। इसके बाद मनु शर्मा ने गोविंद ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि जयराम सरकार में पूर्व मंत्री के पास 4 बड़े महकमें थे मगर बावजूद इसके वो रामशिला से लेकर भूतनाथ पुल तक तटीकरण तक नही करवा पाए। उन्होंने गोविंद ठाकुर से सवाल करते हुए कहा कि इतने साल तक सरकार में मंत्री रहने के बावजूद उन्होंने कुल्लू की जनता के लिए क्या किया है वो बताए। इस दौरान कांग्रेस के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।