Search
Close this search box.

एकजुटता बनाये रखें गुरिल्ला संगठन के लोग , स्वयंभू नेताओं के बहकावे में न आये – प्रीतम सिंह

कुल्लू अपडेट ,अखिल भारतीय गुरिल्ला संगठन के चेयरमैन प्रीतम सिंह ठाकुर ने कहा कि संगठन देश के 9,100 सदस्यों के हक की लड़ाई लड़ रहा है। सोमवार को ढालपुर में एसएसबी गुरिल्ला संगठन की आयोजित बैठक में कहा कि जिले में 1436 महिला और पुरुष गुरिल्ला सदस्य हैं। कुछ स्वयंभू नेता संगठन की एकता को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। गुरिल्ला एकजुटता से संगठन के साथ खड़े रहें और इन स्वयंभू नेताओं के बहकावे में न आएं। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह राणा ने की। जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह राणा ने कहा कि बैठक में गुरिल्लाओं के सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले में शामिल नामों के क्रमांक नंबर साझा किए गए। कहा कि गुरिल्लाओं से अपील की जा रही है कि हर मासिक बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। प्रीतम सिंह ठाकुर ने कहा कि 16 अप्रैल को गुरिल्ला संगठन के मामले की सुनवाई किन्हीं कारणों से नहीं हो पाई थी। अब गुरिल्लाओं को आगामी तिथि का इंतजार करना होगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज