कुल्लू अपडेट , पर्यटन सीजन में हादसों को रोकने के लिए राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग उपकरणों की जांच की जा रही है। सुरक्षा मानकों पर खरा उतरने पर ही उपकरणों के उपयोग की संचालकों को अनुमति प्रदान की जा रही है। मंगलवार को पैराग्लाइडिंग साइट डोभी और रायसन में पैराग्लाइडर उपकरणों का निरीक्षण किया गया। अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली और पर्यटन विभाग कुल्लू की संयुक्त टीम ने साइटों पर जाकर पैराग्लाइडर और अन्य उपकरणों की जांच की। टीम ने दोनों साइटों पर कुल 240 पैराग्लाइडर जांचे, जिनमें से 233 सुरक्षा मानकों पर खरे पाए गए। सात पैराग्लाइडर उपकरणों में खामियां मिली हैं। निरीक्षण टीम में पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटक सूचना अधिकारी मनाली योगराज कटोच और रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरडी के प्रभारी गिमनर सिंह तकनीकी कमेटी में बतौर निरीक्षक रहे। उन्होंने मंगलवार को अपनी टीम के साथ डोभी पैराग्लाइडिंग साइट में 130 और रायसन साइट में 110 पैराग्लाइडर जांचे। दोनों साइटों पर किए गए निरीक्षण में सात पैराग्लाइडरों में खामियां मिलने पर निरीक्षकों ने संचालकों को खामियां हटाकर दोबारा निरीक्षण करवाने को कहा है। इस संबंध में अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक अविनाश नेगी ने कहा कि पर्यटन सीजन में किसी तरह की चूक साहसिक गतिविधियों में न हो और पर्यटकों की सुरक्षा को पुख्ता करने के उद्देश्य से उपकरणों का निरीक्षण किया जा रहा है। कहा कि डोभी और रायसन पैराग्लाइडिंग साइट में मंगलवार को 240 पैराग्लाइडर जांचे गए हैं।




