Search
Close this search box.

संजू सैमसन को अंपायर्स से बहस करना पड़ा महंगा ,BCCI ने लगाया जुर्माना

स्पोर्ट्स ,राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को अंपायर्स से बहस करना भारी पड़ गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन पर मोटा जुर्माना ठोका है। सैमसन को अपनी मैच फीस का 30 प्रतिशत हिस्सा जुर्माने के तौर पर बोर्ड को देना होगा। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में वह शाई होप के हाथों कैच आउट होने के बाद अंपायर्स से भिड़ गए थे।

क्या था मामला:- दरअसल, यह घटना लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान रॉयल्स की पारी के 16वें ओवर में घटी। दिल्ली के गेंदबाज मुकेश कुमार की गेंद पर संजू सैमसन ने जोरदार शॉट मारा, गेंद सीधे छक्के के लिए जा रही थी लेकिन बाउंड्री पर तैनात शाई होप ने उनका कैच लपक लिया। इस दौरान उन्हें खुद को बाउंड्री छूने से बचाते देखा गया। इस करीबी मामले के बावजूद अंपायर ने बिना समय गंवाए आउट दे दिया। संजू भी डगआउट की तरफ जाने लगे। इस दौरान रीप्ले में उनके कैच आउट का वीडियो चला जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज अंपायर से बात करने के लिए पहुंचे। इस मैच में राजस्थान के कप्तान 46 गेंदों में आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से 86 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए।

मैच का हाल :- आईपीएल 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया है। दिल्ली की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 221 रन बनाए थे। अभिषेक पोरेल ने सबसे ज्यादा 65 रन की पारी खेली थी। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 201 रन ही बना सकी। कप्तान संजू सैमसन ने 46 गेंद में 86 रन बनाए। उनके आउट होने पर विवाद हुआ। इसके बाद 18वें ओवर में कुलदीप यादव ने दो विकेट लेकर मैच पलट दिया।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज