हिमाचल न्यूज ,जिला पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुंदरनगर के दो व्यक्तियों को 6.80 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस की विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में कुछ युवक चिट्टा लेकर आ रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने कंदरौर के पास नाकाबंदी करके रखी थी। इस दौरान बिलासपुर से आ रही एक कार को पुलिस ने जांच के लिए रोका। कार में दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। इस पर दोनों व्यक्ति घबरा गए। शक होने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली। इस दौरान कार के अंदर मैट के नीचे से एक लिफाफा बरामद हुआ। लिफाफे से 6.80 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान अद्वैत रंजन (36) निवासी गांव व डाकघर कनेड तहसील सुंदरनगर जिला मंडी और मोहम्मद ईशान (37) निवासी गांव दुगराई डाकघर कनेड तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी शिव चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।




