Search
Close this search box.

मारकंडा और चौधरी का बड़ा ऐलान , निर्दलीय लड़ेंगे उपचुनाव

हिमाचल न्यूज ,चुनावों में पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा और पूर्व प्रत्याशी रहे राकेश चौधरी भाजपा व कांग्रेस के लिए नई चुनौती बन गए हैं। भाजपा ने लाहौल-स्पीति विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस से बागी हुए रवि ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है। इससे नाखुश चल रहे पूर्व जयराम सरकार में मंत्री रहे रामलाल मारकंडा अब कांग्रेस से भी नाराज हो गए हैं। वहीं पूर्व में भाजपा के प्रत्याशी रहे राकेश चौधरी के समर्थक धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग कर रहे थे। कांग्रेस ने इस सीट पर उन्हें भी प्रत्याशी न बनाकर देवेंद्र जग्गी पर दांव खेला है। प्रत्याशी घोषित होने से पहले ही चौधरी के समर्थकों को इसकी भनक लग चुकी थी, मगर ऐसे में टिकट न मिलने की स्थिति में उनसे निर्दलीय चुनाव लड़वाने की चेतावनी तक दे डाली। स्थिति यह है कि दोनों नेता भाजपा के हाथ से छिटके हुए हैं। कांग्रेस पार्टी भी अपने कार्यकर्ताओं की नाराजगी से बचने के लिए इन्हें अपनाने से परहेज करती रही। अब ऐसे हालात में अगर यह दोनों नेता निर्दलीय मैदान में उतरते हैं तो इससे इन दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों को ही नुकसान हो सकता है, क्योंकि दोनों के ही वोट कट-बंट सकते हैं। उल्लेखनीय है कि रवि ठाकुर समेत छह कांग्रेस विधायकों के बागी होने और उनकी सदस्यता जाने के बाद इनकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में रवि ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा था और मंत्री मारकंडा को हराकर वह विधायक बने। फिर रवि ठाकुर बागी होकर भाजपा में शामिल हो गए। उपचुनाव में भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है। इससे मारकंडा अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं। हालांकि वह कांग्रेस पार्टी से भी टिकट चाह रहे थे, लेकिन उसने भी उन्हें प्रत्याशी न बनाने का निर्णय लिया। वहां से नया महिला चेहरा अनुराधा राणा अब उम्मीदवार हैं। इससे मारकंडा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। वहीं, धर्मशाला में आखिर देवेंद्र जग्गी को कांग्रेस से प्रत्याशी बनाने पर फैसला होने के बाद अगर राकेश चौधरी चुनाव लड़ते हैं तो वह भी दोनों ही पार्टियों की परेशानी बनेंगे। कांग्रेस पार्टी धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव में किसी को नाराज नहीं करना चाहती है, वहीं भाजपा ने इस सीट पर कांग्रेस से बागी हुए कांग्रेस विधायक रहे वीरभद्र सरकार के पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा को प्रत्याशी बनाया है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज